रामगढ़ में देर रात मुक्तेश्वर घूम कर लौट रहे नोएडा के पर्यटकों की कार गिरी खाई में, आठ लोग घायल

नैनीताल के रामगढ़ में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ही परिवार के साथ पर्यटक और ड्राइवर सड़क हादसे में गंभीर रूप…

Screenshot 20251210 120206 Chrome

नैनीताल के रामगढ़ में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ही परिवार के साथ पर्यटक और ड्राइवर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीआरएफ को सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रात में अंधेरा होने के कारण रेसक्यू में दिक्कत हुई लेकिन टीम ने कड़ी मेहनत के बाद घायलों को खाई से निकाल लिया।

कार के शीशे पर VIP लिखा हुआ है और इसके साथ ही उस पर कमल का फूल जो बीजेपी का चुनाव चिन्ह है भी बना हुआ है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी बीजेपी नेता की कार थी।


रामगढ़ में खाई में पर्यटकों का वाहन गिर गया। बताया जा रहा है कि सभी नैनीताल मुक्तेश्वर घूम कर नोएडा लौट रहे थे। पर्यटकों का वाहन देर रात नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र में अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया। वाहन में चालक समेत 8 लोग थे। वाहन दुर्घटना होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप बच गया। स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी।


बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ के रेस्क्यू टीम की दुर्घटना स्थल पर पहुंची। रात की वजह से खाई में उतरना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों की गाइडेंस में एसडीआरएफ की टीम ने उपकरणों की मदद से लोगों को बाहर निकाल लिया।

रेस्क्यू के बाद घायलों को रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।


भवाली कोतवाल प्रेम मेहरा ने बताया कि एक पर्यटक वाहन खाई में गिरने की सूचना मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट नैनीताल से उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई।

तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। देर रात दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन XUV 700 (UP 14 FK 1616) है।


घायलों के नाम
निष्ठा (14 वर्ष)
शमा (8 वर्ष)
लवीया (7 वर्ष)
नितिन
सचिन
कंचन
रुचि (35 वर्ष)
वाहन चालक—गंभीर

Leave a Reply