महंगाई की मार, चाय नाश्ते से लेकर cab, school bus का किराया तक हुआ महंगा, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Petrol-diesel महंगा होने और वैश्विक कारणों के चलते आम लोगों की जेब पर असर नज़र आने लगा है। बीते चार महीनों में खाने की चीजों…

Petrol-diesel महंगा होने और वैश्विक कारणों के चलते आम लोगों की जेब पर असर नज़र आने लगा है। बीते चार महीनों में खाने की चीजों से लेकर आने-जाने तक का खर्च बढ़ चुका है। CNG और रसोई गैस के भाव भी लगातार बढ़े हैं। Taxi और cab के किराये में भी वृद्धि हुई है। ऐसे में आइए देखते हैं, पिछले कुछ दिनों में महंगाई ने आम आदमी को कैसे झटका दिया है ।

  1. CNG और रसोई गैस महंगी:-

3 अप्रैल को CNG के भाव 60.81 रुपये प्रति किलो था। इसके बाद से अब तक कीमतों में चार बार वृद्धि हो चुकी है। अब दिल्ली में इसकी कीमत 75.61 रुपये प्रति किलो हो चुकी है। इसका सीधा असर किराये पर भी पड़ा है, जिसमें 15 से ज्यादा की वृद्धि हुई है। बता दें कि रसोई गैस की कीमत में मार्च से अब तक 11 फीसदी का इजाफा हुआ है।

  1. बैंकिंग प्रणाली में अधिक शुल्क:-

16 जुलाई से चेकबुक लेने पर 18 फीसदी का GST देना होगा, जो अब तक फ्री हुआ करता था। इसके साथ ही चिट फंड में निवेश पर 18 फीसदी GST का भुगतान करना होगा, जो फ़िलहाल 12 फीसदी है।

  1. नाश्ता-खाना भी हुआ महंगा:-

अंडे की कीमत बीते दो महीनों में 148 रुपये से बढ़कर 170 रुपये प्रति कैरट हो गई है। इसमें 15 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Bread butter की कीमत में 10 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। वहीं, tetra pack पर GST 12 से बढ़ाते हुए 18 % कर दी गई है। आटा चक्की और दाल मशीन पर भी GST 12 से 18 % कर दिया गया है।

  1. Cab, school bus का किराया भी बढ़ा:-

विगत तीन माह में ola-uber के किराये में 44 वृद्धि तक की वृद्धि हुई है। कंपनियों का कहना है कि CNG के भाव बढ़ने के साथ अन्य खर्च में इजाफा होने से ऐसा हुआ है। NCR के तमाम बड़े स्कूलों ने अप्रैल से अब तक transport charge में 20 से 60 तक वृद्धि की है। अभिभावकों की जेब पर इसका बड़ा असर पड़ा है।