पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनाइटेड किंगडम के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी राज भट्ट ने विद्यार्थियों से हमेशा अपना लक्ष्य बड़ा रखने एवं उसके लिए कठोर परिश्रम करने को कहा।
उन्होंने विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को सेना में जाने के लिए निः शुल्क प्रशिक्षण देने की बात कही साथ ही विद्यालय की छात्रा कंचन रानी को इंटरमीडिएट के बाद देहरादून से फैशन डिजाइनिंग कोर्स कराने की भी घोषणा की। उन्होंने विद्यालय की छात्रा मानसी कनवाल एवं कविता मेहता को ग्यारह-ग्यारह हजार ,कमल भट्ट को दस हजार एवं तन्नू बिष्ट एवं माही नेगी को ढाई – ढाई हजार रुपए की धनराशि सहायता के तौर पर प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने राज भट्ट जी द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं उनके इस कार्य को अत्यंत प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर डॉ गोकुल सिंह रावत, राकेश जोशी, अशोक पंत, मधन सिंह, टी डी भट्ट, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत बगडवाल,नवीन वर्मा,भावना वर्मा, हिमांती टम्टा , योगिता तिवारी, राकेश कुमार, रेखा आर्या, तृप्ति बोरा, विक्रम चंद्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ निर्मल कुमार पंत एवं सुनीता बोरा ने संयुक्त रूप से किया।
