हल्द्वानी में दिल्ली ब्लास्ट की गूंज, वनभूलपुरा की गलियों तक पहुंची एनआईए की जांच, देर रात छापेमारी से बढ़ी दहशत
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भयानक धमाके की जांच अब उत्तराखंड तक फैल गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने हल्द्वानी में अचानक की गई कार्रवाई से पूरे शहर में हलचल बढ़ा दी है। देर रात वनभूलपुरा क्षेत्र में कई ठिकानों पर छापेमारी हुई, जहां सुरक्षा एजेंसी, दिल्ली पुलिस, एलआईयू और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने घंटों तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी आतंकी उमर की कॉल डिटेल जांच में हल्द्वानी का तार जुड़ता दिखाई दिया। इसी सुराग के आधार पर एनआईए की टीम तुरंत हल्द्वानी पहुंची और वनभूलपुरा की एक मस्जिद में दबिश दी। जांच के दौरान एजेंसी को मस्जिद के इमाम से जुड़े कुछ अहम सबूत मिले, जिसके बाद इमाम को हिरासत में ले लिया गया। टीम एक अन्य व्यक्ति को भी अपने साथ दिल्ली ले गई है। दोनों से लगातार पूछताछ जारी है।
वनभूलपुरा की गलियों में रातभर पुलिस की आवाजाही देख लोग सहम गए। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा को लेकर चौकसी पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। हल्द्वानी पुलिस हालांकि अभी तक किसी भी आधिकारिक बयान से बच रही है, लेकिन सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए दोनों लोगों का कनेक्शन सीधे दिल्ली ब्लास्ट आरोपी उमर से जुड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि 10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में शक्तिशाली धमाका हुआ था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि बीस से अधिक लोग घायल हुए थे। घायलों में उत्तराखंड का एक युवक भी शामिल था। इस पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी और एजेंसी अब तक कई गिरफ्तारियां कर चुकी है। हल्द्वानी में हुई छापेमारी से स्पष्ट है कि एनआईए की जांच दिल्ली से निकलकर अब पहाड़ों तक पहुंच चुकी है और आने वाले दिनों में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
