उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में रविवार दोपहर अचानक धरती डोल उठी। दोपहर करीब 2 बजकर 40 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई है। राहत की बात यह रही कि झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र बागेश्वर ही था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई। झटके के समय कई लोग खेतों में काम कर रहे थे, जबकि रविवार होने की वजह से कुछ लोग अपने घरों की छतों पर धूप का आनंद ले रहे थे। अचानक जमीन हिलती देख लोग घरों और खेतों से निकलकर खुले स्थानों की ओर भागे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि फिलहाल कहीं भी नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे झटकों के दौरान घबराएं नहीं, बल्कि सतर्क और सजग रहें।
