द्वाराहाट:: राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में द्वाराहाट के वंश गुसाई एवं भविष्य अधिकारी ने स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उत्तराखंड खेल निदेशालय दिशा निर्देश पर उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा रुड़की में 22 से 25 तक अगस्त तक आयोजित हुई प्रतियोगिता की सब जूनियर वर्ग के 59 किलो भार वर्ग में वंश ने तीन राउंड में 420 किलो का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे।
वहीं सब जूनियर वर्ग में द्वाराहाट की भविष्य अधिकारी द्वारा 74 किलो भार वर्ग में 537.5 किलो का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
दोनों खिलाड़ी अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम में शामिल होंगे। वंश के पिता राजेंद्र गुसाई व्यवसायी एवं भविष्य के पिता सरकारी सेवारत हैं। दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि वह बिना कोच के नगर में स्थित एक जिम में लगातार प्रैक्टिस करते थे।
दोनों खिलाड़ियों के चयन पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी विधायक मदन सिंह बिष्ट सहित खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।
