द्वाराहाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर तनाव उस समय चरम पर पहुंच गया जब कांग्रेस प्रत्याशी के पिता ने विपक्षी उम्मीदवार पर डरा धमकाकर उनके दो समर्थक बीडीसी सदस्यों को अगवा करने का आरोप लगाया। आक्रोशित लोगों ने द्वाराहाट में दिन में 1 बजे से सड़क जाम कर दी है।
कांग्रेस की प्रत्याशी आरती किरौला के पिता राजेंद्र सिंह किरौला ने पुलिस को दी लिखित तहरीर में उनकी बेटी के समर्थक दो बीडीसी सदस्यो के गायब होने का आरोप लगाया।वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है।
वही सड़क पर जाम लगने से अफरातफरी का माहौल है और सैकड़ो लोग फंसे हुए है।पुलिस ने लोगों से जाम खोलने की अपील की है तो आक्रोशित लोगों ने उनकी शिकायत पर कार्रवाही करने की मांग की है।
