द्वाराहाट:: सेवा पखवाड़ा अभियान पर विद्यालयों में सफाई करने पहुँची ब्लॉक प्रमुख आरती, विद्यालयों में सफाई को मैन पॉवर की कमी पर उठाए सवा

द्वाराहाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाला सेवा पखवाड़ा अभियान सेवा, समर्पण और जनभागीदारी का प्रतीक…

Screenshot 2025 0918 112052 1

द्वाराहाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाला सेवा पखवाड़ा अभियान सेवा, समर्पण और जनभागीदारी का प्रतीक है।


द्वाराहाट की ब्लॉक प्रमुख डॉ. आरती किरौला ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा सेवा को कर्म से जोड़ने, स्वच्छता को आदत बनाने और शिक्षा संस्थानों को स्वस्थ, सुरक्षित व सम्मानजनक बनाने की अपील की।


उन्होंने राइका बग्वालीपोखर, बिंता और असगोली का निरीक्षण किया तथा ग्राम प्रधान दीपक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कौड़ा, शिव सिंह अधिकारी, भूपेंद्र अधिकारी और तारा अधिकारी के साथ मिलकर विद्यालयों के शौचालयों की सफाई भी स्वयं की।


निरीक्षण के दौरान डॉ. किरौला ने चिंता जताई कि द्वाराहाट विकासखंड के 25 राजकीय इंटर कॉलेजों में से केवल एक विद्यालय में ही सफाई को लेकर कार्मिक नियुक्त है, जबकि शेष सभी में यह पद रिक्त है।

उन्होंने सवाल उठाया कि विद्यालयों में बने शौचालयों की सफाई आखिर शिक्षक करेंगे या छात्र? और सरकार इन रिक्त पदों पर नियुक्ति कब करेगी? उन्होंने कहा कि यदि विद्यालयों में सफाई व्यवस्था के लिए आवश्यक मैन पॉवर उपलब्ध नहीं है तो सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य अधूरा रह जाएगा।