खगमराकोट-दुगालखोला मार्ग खस्ताहाल, लोग परेशान

नगर निगम के खगमरा कोट और दुगालखोला वार्ड के बीचों बीच पुराने रास्ते को जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद ठीक न करने…

Screenshot 2025 0812 214552

नगर निगम के खगमरा कोट और दुगालखोला वार्ड के बीचों बीच पुराने रास्ते को जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद ठीक न करने से मार्ग में चलना मुश्किल हो गया है।


इस मार्ग को ठीक करने हेतु नगर निगम को स्थानीय जनता द्वारा व्यक्ति गत और लिखित में माह फरवरी 25 से लगातार अनुरोध किया गया है परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिस कारणों रास्ते में कीचड़ होने से बच्चों महिलाओं और सुबह-शाम सैर करने वाले लोगों को बहुत परेशानी हो रही है ।


लोगों का कहना है कि रास्ते में पानी रिसने से लोगों के घरों को खतरा पैदा हो गया है। वर्तमान में दुर्गा मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम हो रहा है भविष्य में नन्दादेवी का डोले का विसर्जन भी होना है और सातो आठों उत्सव का आयोजन भी होना है इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में जनता इस मार्ग का उपयोग करतीं हैं।
इस सबन्ध में स्थानीय निवासियों ने केन्द्रीय राज्य मन्त्री अजय टम्टा और विधायक मनोज तिवारी को ज्ञापन देकर मार्ग को ठीक करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद चंचल दुर्गापाल चन्द्र मणी भट्ट, घनश्याम गुरुरानी, मुकेश लोहनी, राकेश लोहनी, इन्द्र सिंह पोखरिया, संजय दुर्गापाल, प्रकाश खोलिया, कमलेश तिवारी सहित बहुत बड़ी संख्या स्थानीय लोग सम्मिलित थे।