आतंकी हमले की आशंका के चलते देशभर के सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी, 2 अक्टूबर तक चौकसी चरम पर

देशभर के सभी हवाई अड्डों पर अलर्ट का माहौल है और सुरक्षा का स्तर चरम पर पहुंचा दिया गया है। केंद्र की खुफिया एजेंसियों ने…

n67562484617544610134061b064ceea51fe8509e8f414b69eb63e80effbbb04df22154ee5be3c3ac8fcacc

देशभर के सभी हवाई अड्डों पर अलर्ट का माहौल है और सुरक्षा का स्तर चरम पर पहुंचा दिया गया है। केंद्र की खुफिया एजेंसियों ने 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक संभावित आतंकी हमले की आशंका जताई है। इसी के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन काम करने वाली ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने चार अगस्त को एक सख्त आदेश जारी किया है। इसमें देश के सभी एयरपोर्ट्स के साथ हेलीपैड्स उड़ान प्रशिक्षण केंद्रों और फ्लाइंग स्कूल्स में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेश में बताया गया है कि खुफिया एजेंसियों के पास ऐसे इनपुट हैं जिनमें असामाजिक या आतंकी तत्वों की ओर से किसी बड़ी साजिश की संभावना है। इसी को देखते हुए यह तय किया गया है कि देश के हर हवाई अड्डे पर चौकसी को सबसे ऊंचे स्तर पर रखा जाए। टर्मिनल भवन से लेकर पार्किंग और बाहरी सीमा तक लगातार निगरानी और गश्त चलेगी। सभी सीसीटीवी कैमरे पूरे समय सक्रिय रखे जाएंगे और कोई भी संदिग्ध चीज या हरकत दिखाई देने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

सिर्फ टर्मिनल ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में भी पुलिस की मदद से सुरक्षा घेरे को मजबूत किया जाएगा। हवाई अड्डे में काम करने वाले हर व्यक्ति ठेके पर आने वाले कर्मचारी और आने जाने वाले मेहमानों तक की पूरी जांच होगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजे जाने वाले माल और चिट्ठियों को तब तक मंजूरी नहीं मिलेगी जब तक उनकी गहन जांच पूरी न हो जाए।

यात्रियों को भी सतर्क रहने और किसी भी अनजान वस्तु या हरकत की जानकारी तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान समय समय पर एलान और मॉक ड्रिल के जरिए सभी को सजग रहने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

ब्यूरो ने सभी एयरपोर्ट प्रमुखों से कहा है कि वे पुलिस सीआईएसएफ आईबी और अन्य एजेंसियों से समन्वय बनाकर रखें ताकि किसी भी स्थिति से निपटने में देरी न हो। साथ ही एयरलाइंस के यात्री सेवा समूह की आपात बैठकें बुलाकर आगे की रणनीति पर काम शुरू कर दिया जाए। बीसीएएस के रीजनल अफसरों को अपने अपने क्षेत्र के हवाई अड्डों में विशेष मीटिंग बुलाने को कहा गया है ताकि तय वक्त से पहले ही सभी तैयारी मुकम्मल कर ली जाए।