बदलते मौसम की वजह से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के स्कूलों की बदली गई टाइमिंग

उत्तराखंड के तराई वाले इलाकों में बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर की वजह से प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है।…

n69389504717662916575770abaa7bb9b3415ef3960149ae074e6d6cc668856f901d9a66d373112e26d9dde

उत्तराखंड के तराई वाले इलाकों में बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर की वजह से प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। उधम सिंह नगर जिले मे कडाके की ठंड के कारण अब सभी स्कूलों के खुले और बंद होने के समय में बदलाव किया गया।


शनिवार को प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले दिनों में तराई के क्षेत्रों में भारी शीतलहर की चेतावनी दी है।


प्रशासन का कहना है कि इतनी सुबह स्कूल जाने में बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। इसलिए छात्र की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नया नियम आगामी 22 दिसंबर से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा। इसके तहत जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट, सहायता प्राप्त स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र अब सुबह 9:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे और दोपहर 3:30 बजे तक बंद हो जाएंगे।


आपदा प्रबंधन अधिनियम की शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रशासन ने कहा है कि यह आदेश जिले के हर शिक्षण संस्थान में अनिवार्य रूप से लागू होंगे। सभी स्कूलों को इस नियम का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।


यदि कोई भी स्कूल इस आदेश की अनदेखी करता है या समय में बदलाव नहीं करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाकर रखें। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के मैदानी इलाकों, खासकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा भी छाने की चेतावनी जारी की गई है

Leave a Reply