अब अरनिया सेक्टर में दिखा Drone

जम्मू: अरनिया सेक्टर में सीमा पार से एक drone ने घुसने की कोशिश की। BSF  के जवानों ने drone को मार गिराने के लिए करीब…

1292821d9ed25235cf25f090c18edd4b

जम्मू: अरनिया सेक्टर में सीमा पार से एक drone ने घुसने की कोशिश की। BSF  के जवानों ने drone को मार गिराने के लिए करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग की। जवानों द्वारा की गई कार्रवाई के बाद drone वापस चला गया।

सुबह करीब 4:25 बजे एक ड्रोन( हेक्साकॉप्टर) अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। जिसे देखते ही बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलीबारी की। इस फायरिंग के कारण ड्रोन वापस लौट गया।

वायुसेना स्टेशन पर हमले के चार दिन बाद फिर से ड्रोन देखा गया। बुधवार रात 12:45 मिनट पर एयरबेस के ऊपर ड्रोन देखा गया। एनएसजी कमांडो ने कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन ड्रोन गायब हो गया। एयरफोर्स प्रशासन की ओर से तत्काल पुलिस को भी जानकारी दी गई। प्रशासन को शक था कि कहीं आसपास से ही कोई इसे ऑपरेट कर रहा है।

एसपी साउथ जम्मू दीपक ढिंगरा का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। सूचना मिलते ही पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुबह 3 बजे तक आसपास के क्षेत्रों में तलाशी की गई।