ग्राम स्वराज की संकल्पना को साकार करने का सपना- ईनाकोट ताकुला में हुई ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक

अल्मोड़ा:: लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक ईनाकोट में आयोजित की गई। बैठक में ग्राम स्वराज की संकल्पना को साकार…

Screenshot 20251222 124236

अल्मोड़ा:: लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक ईनाकोट में आयोजित की गई।


बैठक में ग्राम स्वराज की संकल्पना को साकार करने में ग्राम पंचायतों की भूमिका पर विचार मंथन किया गया।

इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में उनके द्वारा निर्धारित महत्वपूर्ण लक्ष्यों को साझा किया तथा क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु मिलजुल कर प्रयास करने पर जोर दिया।


बैठक में ग्राम सभा की बैठकों में वंचित वर्ग की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने, वंचित वर्ग को प्राथमिकता के आधार पर सरकारी योजनाओं से जोड़ने, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के सवालों पर विशेष ध्यान देते हुए गैर बजटीय मुद्दों को भी जीपीडीपी में शामिल करने का निर्णय लिया गया।

बैठक को ग्राम प्रधान पूजा भाकुनी, ज्योति डंगवाल, प्रिया भोज, प्रियंका सुयाल, भावना आर्या, अंजू देवी, गिरीश लाल, चंदू आर्या वार्ड सदस्य रेनू आर्या, मनीषा आर्या, सुनीता बजेठा, सीमा, रश्मि, मनोज कुमार, चंदन सिंह, प्रकाश चंद्र, लोक प्रबंध विकास संस्था के ईश्वर जोशी, दीप्ति भोजक, अशोक भोज, पूजा बोरा चंपा मेहता आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply