Dr. Naveen Bhatt got the responsibility of director of SSJ University Champawat campus, fellow teachers congratulated
चम्पावत, 11 जुलाई 2024- खटीमा निवासी और अल्मोड़ा एसएसजे परिसर के योग विभाग के विभागाध्यक्ष रहे डॉ. नवीन भट्ट को एसएसजे विवि के चम्वावत परिसर के परिसर निदेशक की जिम्मेदारी मिली है।
डॉ. नवीन भट्ट वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी पद पर कार्यरत रहे हैं।
डॉ. भट्ट खटीमा महाविद्यालय में पूर्व छात्र संघ में संयुक्त सचिव, महासचिव व छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे। डॉ. नवीन भट्ट वर्ष 2006 में योग विज्ञान विभाग के प्रभारी, 2017 में कुमाऊँ विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष, 2020 में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहेे।
2021 से स्वामी विवेकानन्द शोध व अध्धयन केंद्र के निदेशक के साथ ही नमामि गंगे के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी भी उन्होंने निभाई। चम्पावत परिसर अस्तित्व में आया तब उसकी व्यवस्थाओं के निर्वहन के लिए डॉ. नवीन भट्ट को चम्पावत परिसर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।
अब चम्पावत परिसर के लिए डॉ. नवीन भट्ट को चम्पावत परिसर का प्रथम प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
