अल्मोड़ा:: भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा डॉ.एलडी भट्ट श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोटियाल गांव ताकुला अल्मोड़ा में एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में इस विद्यालय में अगस्त माह में आयोजित होने वाले बाल मेले व अभिव्यक्ति कार्यशाला के लिए विषयों का चयन किया गया।
इसके लिए समिति के सदस्यों द्वारा सपने अनुभवों व इंटर कॉलेज के अध्यापकों द्वारा विद्यालय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक रूपरेखा तय की गई जिनमें मुख्यतया शिक्षण प्रणाली, एवं वैज्ञानिक चेतना के विकास के साथ साथ बच्चों के व्यवहार में होने वाले परिवर्तनों, मोबाइल के दुरुपयोग,पारिवारिक पृष्ठभूमि व समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन के सम्बंध में भी चर्चा की गई।
साथ ही किशोरावस्था में व्यवहार में होने वाले परिवर्तनों पर चर्चा कर इन सबका उपयोग भविष्य में होने वाली कार्यशाला में कर समस्याओं के निदान का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी मीनाक्षी पाठक,प्रधानाचार्य नरेन्द्र पंत एवम सभी अध्यापकगण के साथ ही अल्मोड़ा से आये साथी डॉ.विजया ढोंडियाल राज्य उपाध्यक्ष,प्रमोद तिवारी राज्य कोषाध्यक्ष,नीरज पंत राज्य सचिव,अशोक कुमार पन्त जिला कोषाध्यक्ष एवम ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन अकैडमी हवालबाग के प्रधानाचार्य अशोक पंत आदि उपस्थित रहे।