अल्मोड़ा:: उत्तराखंड राज्य जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कल अल्मोड़ा में उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की चुनावी आम सभा निर्विरोध संपन्न हुई I
डॉ अलकनंदा अशोक का नाम पुनः अध्यक्ष व बी एस मनकोटी का नाम पुनः सचिव तथा कोषाध्यक्ष में राम अवतार का नाम पुनः आम सभा में निर्विरोध ध्वनि मत से पारित किया गया I
आम सभा द्वारा अध्यक्ष व सचिव को कार्यकारिणी चुनने का अधिकार दिया गया I सभा में प्रदेश भर से डेलिगेट पहुचे थे जो अन्य डेलीगेट जो मौसम ख़राब होने के कारण अल्मोड़ा नहीं पहुचे वे वर्चुअली सभा में जुड़े I
इस दौरान सभी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश के बैडमिंटन खिलाडिओं द्वारा ऐतिहासिक प्रदर्शन करने पर बधाई दी गईI उत्तराखंड की बैडमिंटन की पुरुष व महिला टीम ने टीम चैंपियनशिप में दो रजत पदक प्राप्त कर इतिहास रच दिया था I उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाडिओं ने कुल 6 पदक जीते थे I
इस मौके पर तय किया गया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व, चयनित खिलाडिओं का ट्रेनिंग कैंप लगाया जायेगा जिसमें श्रेष्ठ प्रशिक्षिको , ट्रेनर्स व फीजियो की मदद ली जाएगी जिससे की खिलाडी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन कर पायें I
यह भी तय किया गया कि अगले वर्ष अल्मोड़ा में ईस्ट जोंन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के अलावा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया से प्रतिष्टित राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित करने हेतु निवेदन किया जायेगा I
आम सभा की अध्यक्षता करते हुए उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ के चीफ पेट्रन अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड वर्तमान में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई, हरियाणा के कुलपति ने बैडमिंटन खेल के विकाश केतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए आम सभा कार्यकारिणी का धन्यवाद प्रेषित किया व जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा को भव्य प्रदेश प्रतियोगिता आयोजन हेतु बधाई दी I
