तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक बहुत ही दर्दनाक वाकया हुआ है। जहां रिधन्या नाम की 27 साल की एक नवविवाहिता ने अपनी जान दे दी है। ससुराल वालों की टॉर्चर से परेशान होकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसके पति और सास ससुर को पकड़ लिया है। और अब पूरे केस की जांच की जा रही है।पुलिस का कहना है कि रिधन्या ने खुदकुशी करने से पहले अपने पिता को सात ऑडियो भेजे थे। जिनमें उसने सारी सच्चाई बता दी थी। वो बार बार माफी मांग रही थी। और ये भी कह रही थी कि वो बहुत ज्यादा टूट चुकी है।रिधन्या ने अपने पापा को भेजे आखिरी मैसेज में बोला कि कविन और उसके मां बाप ने मिलकर उसे शादी के जाल में फंसाया। वो रोजाना उसे तंग करते थे। वो ये सब अब और बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। वो कह रही थी कि कुछ लोग उसे समझौता करने की सलाह देते हैं। लेकिन उन्हें उसकी तकलीफ समझ नहीं आती। उसे लगने लगा था कि जैसे सब लोग उसके साथ नाटक कर रहे हैं। यहां तक कि उसे खुद से भी नफरत हो गई थी।उसने कहा कि वो अपने मां बाप पर बोझ नहीं बनना चाहती। उसने कहा कि इस बार उससे कोई गलती नहीं हुई। लेकिन अब ये जिंदगी उसे रास नहीं आ रही है। वो कह रही थी कि उसकी पूरी दुनिया उसके मां पापा हैं। लेकिन अब वो टूट चुकी है। और किसी भी हालत में अब आगे नहीं जी सकती।पुलिस के मुताबिक रिधन्या ने रविवार को घरवालों से कहा कि वो मंदिर जा रही है। लेकिन रास्ते में कार रोक कर उसने कीटनाशक खा लिया। आसपास के लोगों ने जब कार को देर तक एक ही जगह खड़ा देखा तो पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार खोली तो रिधन्या की लाश अंदर मिली। मुंह से झाग निकल रहा था।इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। जिनमें उसका पति कविन कुमार। ससुर ईश्वरमूर्ति। और सास चित्रादेवी शामिल हैं।पुलिस का कहना है कि रिधन्या के पिता अन्नादुरई एक गारमेंट कंपनी चलाते हैं। उन्होंने अप्रैल में अपनी बेटी की शादी कविन से की थी। शादी में उन्होंने दहेज के तौर पर करीब 100 सोवरेन यानी 800 ग्राम सोना। और करीब 70 लाख रुपये की वॉल्वो कार भी दी थी।
दहेज की मांग और रोज़ की प्रताड़ना ने ली रिधन्या की जान, मरने से पहले पिता को सुनाई दर्दभरी आखिरी आवाज़
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक बहुत ही दर्दनाक वाकया हुआ है। जहां रिधन्या नाम की 27 साल की एक नवविवाहिता ने अपनी जान दे…