दिल्ली। भारतीय नागरिकता की विशिष्ट पहचान आधार नंबर से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार ऐप (mAadhaar App) का अपडेटेड वर्जन जारी कर दिया है।
अपने मोबाइल पर mAadhaar एप डाउनलोड कर आप घर बैठे 35 सर्विसेज का फायदा उठा सकता है। इससे आप आधार कार्ड को डाउनलोड तो कर ही सकते है। साथ ही स्टेटस चेक करना, आधार का दुबारा प्रिंट आर्डर करना और औरआधार केंद्र लोकेट करने जैसी सर्विसेज इससे ले सकते है।
यूआईडीएआई ने इस ऐप को mAadhaar मोबाइल एप नाम दिया है।तो देर किस बात की है आप ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करे और कई सुविधाएं घर बैठे पायें। एम आधार का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको आधार कार्ड अपने पास रखने की जरूरत नही है। mAadhaar से आधार कार्ड होल्डर अपने यूआईडी या आधार नंबर को जब चाहे लॉक या अनलॉक कर सकते है।
आधार ऐप के नये वर्जन में नागरिकों की सुविधा के लिए अनेक परिवर्तन किए गए है जैसे- अगर आप का आधार कार्ड खो गया है तो आप ऐप के द्वारा अपना आधार पुनः डाउनलोड कर सकते हैं, आधार कार्ड रिप्रिंट का ऑर्डर कर सकते हैं तथा ऑफलाइन मोड में भी आधार कार्ड को देख सकते हैं।
इसके साथ ही अब आप ऐप के द्वारा अपने 5 पारिवारिक सदस्यों के आधार का भी रेकॉर्ड एक ही फोन में रख सकते हैं। आप इस आधार ऐप से अपनी UID के साथ ही आधार नंबर या बायोमेट्रिक को भी लॉक/ अनलॉक भी कर सकते है।
ऐप में पेपरलेस शेयरिंग, ईमेल वेरिफाई, आधार अपडेट और ऑथेंटिकेशन के रिकॉर्ड के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। ऐप के द्वारा अपने नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र का पता लगाने के साथ ही आधार सेवा केंद्र पर जाने के लिए अपॉइंटमेंट भी बुक किया जा सकता है।
mAdhaar App की सुविधा आईफोन और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफार्म में उपलब्ध है।एंड्राइड मोबाइल पर mAadhaar App डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें

