आपने गाड़ियों के पीछे के शीशे पर लाल रंग की लाइन देखी होगी लेकिन क्या आपको इन लाइनों का मतलब पता है? क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर कंपनियां क्यों शीशे पर लाल रंग की ये लाइन देती हैं, आखिर इन लाइनों का काम क्या है?
यह सिर्फ लाल लाइन नहीं है बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए दिया गया एक बहुत ही जरूरी सेफ्टी फीचर है। कार निर्माता कंपनियां सभी वेरिएंट्स में Car Defogger की सुविधा ऑफर नहीं करती हैं, इस सेफ्टी फीचर को केवल कुछ ही वेरिएंट्स में दिया जाता है। बेस वेरिएंट के बजाय कंपनी का ये सेफ्टी फीचर गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में देखने को मिलता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर ये सेफ्टी फीचर किस तरह से काम करता है और इस फीचर से आपको क्या फायदा होगा?
गाड़ी के पिछले शीशे पर दी लाइनों को डिफॉगर कहा जाता है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये लाल रंग की लाइनें किस तरह से सेफ्टी करने में मदद करती हैं? ये फीचर उस वक्त काम आता है जब गाड़ी के पिछले शीशे पर सर्दियों में और बारिश के मौसम में भाप जमने लगती है ।जिस भी गाड़ी में कंपनी की तरफ से डीफॉगर फीचर दिया जाता है, उन गाड़ियों में इस फीचर को ऑन करने के लिए एक बटन भी मिलता है। बटन ऑन करने के बाद यह लाल रंग की लाइन हीट निकालने लगती है जो हमें नहीं दिखती लेकिन पलभर में शीशे पर जमी भाप को गायब करने में मदद करती है। कुल मिलाकर लाल रंग की ये लाइनें गाड़ी के पिछले शीशे पर क्लियर व्यू देने में मदद करती है
