क्या आप जानते हैं कि कौन है वह पूर्व प्रधानमंत्री जिनकी पत्नी को Gen-Z ने ज़िंदा जलाया? नेता ने सुनाई पूरी दास्तान

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने कुछ ऐसा किया जिसे सुन कर आपकी रूह कांप जाएगी। नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों में पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी…

Pi7compressedScreenshot 20250910 154424 Dailyhunt

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने कुछ ऐसा किया जिसे सुन कर आपकी रूह कांप जाएगी। नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों में पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार की जान चली गई है। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें जिंदा जला दिया।

नेपाली मीडिया का दावा है कि उन्हें कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आपको बता दे झालानाथ खनल 2011 में नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे हालांकि उनका कार्यकाल काफी छोटा था लेकिन नेपाल की राजनीति में उनका प्रभाव था।

वह सीपीएन के वरिष्ठ नेता हैं। मंगलवार को दल्लू स्थित उनके घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी जिसमें उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। घर में आग लगने से पहले ही खनल को नेपाल सेना ने बचा लिया था।


बताया जा रहा है कि सीपीएन नेता नरेश शाही के अनुसार जब प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री खनल के आवास में आग लगाई, उस समय पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी अपने बेटे निर्भीक खनल के साथ घर पर थीं।

आग लगते ही उन्हें छावनी स्थित नेपाल सेना ने अस्पताल पहुंचाया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें कुछ देर के लिए आईसीयू में रखा गया लेकिन वह बुरी तरह जल चुकी थी इसलिए उन्हें कीर्तिपुर स्थित स्पेशल बर्न यूनिट रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।


पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के आवास पर हमले की आशंका पहले से ही थी, प्रदर्शनकारियों के उनके घर की ओर बढ़ने से पहले ही सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री को वहां से हटा दिया था, हालांकि सेना को इस बात का अंदेशा नहीं था कि पूर्व प्रधानमंत्री के न होने पर भी उनके घर को निशाना बनाया जा सकता है।

सेना की इस चूक के कारण पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को बचाया नहीं जा सका और प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास में आग लगा दी।