क्या आप जानते हैं कि किस देश के लोग सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं यूट्यूब से?होश उड़ा देगी यह डिटेल

आजकल ज्यादातर लोग YouTube पर मेहनत करके वीडियो बनाते हैं लेकिन उनकी कमाई बहुत कम होती है। वही लाखों लोग हर दिन यूट्यूब पर वीडियो…

Pi7compressedScreenshot 20250830 095306 Dailyhunt

आजकल ज्यादातर लोग YouTube पर मेहनत करके वीडियो बनाते हैं लेकिन उनकी कमाई बहुत कम होती है। वही लाखों लोग हर दिन यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं उनमें से कुछ लोगों की कमाई अच्छी भी होती है।

असल में यूट्यूब की कमाई सिर्फ वीडियो बनाने से नहीं होती बल्कि इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपका कंटेंट किस देश में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है यानी आपका विषय यानी Niche क्या है, और आपके वीडियो पर कितने विज्ञापन चलते हैं।


यूट्यूब की दुनिया में सिर्फ अच्छा कंटेंट बनाना काफी नहीं है। आपको यह जानना भी जरूरी है कि आपके व्यूज कहां से आ रहे हैं क्योंकि हर देश के दर्शकों पर मिलने वाली कमाई अलग होती है।

आइए आज हम जानते हैं कि किस देश के लोगों को Youtube सबसे ज्यादा पैसा देता है।


यूट्यूब हर देश के दर्शकों पर अलग-अलग कमाई देता है ऐसे मेंयह CPM (Cost Per Mille) यानी 1000 व्यूज पर मिलने वाली रकम पर निर्भर करता है। ऑस्ट्रेलिया YouTube पर सबसे ज्यादा कमाई देने वाला देश है, जहां का औसतन CPM 3,000 से ज्यादा है। वहीं अमेरिका दूसरे नंबर पर है, जहां CPM करीब 2,800 से ज्यादा होता है

कनाडा, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, और UK जैसे देशों में भी CPM 1,800 से 2,500 के बीच रहता है। इसके अलावा नॉर्वे, जर्मनी, आयरलैंड, और नीदरलैंड भी अच्छे CPM वाले देश हैं।

भारत में CPM काफी कम होता है, जो लगभग 10 से 50 रूपए प्रति 1000 व्यू होता है, और यह कंटेंट के प्रकार जैसे टेक, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट पर निर्भर करता है। इसलिए जिन क्रिएटर्स को विदेशी दर्शक मिलते हैं, वे उतने ही व्यू में कई गुना ज्यादा कमाई कर पाते हैं।


CPM क्या होता है?
यूट्यूब से सबसे बड़ी कमाई का जरिया विज्ञापन है। जब आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम मे शामिल होते हैं तो आपके वीडियो पर विज्ञापन आते हैं। ऐसे में CPM (Cost Per Mille) का मतलब 1000 व्यूज पर मिलने वाली कमाई होता है जैसे अगर आपका CPM 30 है, तो 1000 व्यूज पर आपको 30 रुपए मिलेंगे। हर देश का CPM एक जैसा नहीं होता है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का CPM भारत से कई गुना ज्यादा होता है।