मानसून का सीजन चल रहा है और इस दौरान हवा में काफी नमी होती है। हवा में नमी की बात तो सभी को पता होती है लेकिन इस नमी की वजह से आपके घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी काफी हानि पहुंचती है।
अब अपने फ्रिज को ही देख लीजिए। बारिश के मौसम में फ्रिज के अंदर नमी बढ़ जाती है जिसके कारण उसमें रखे सब्जियां जल्दी खराब होने लगती हैं और इतना ही नहीं नमी बढ़ने की वजह से उसमें खराब बदबू भी आने लगती है। इन सब परेशानियों को दूर करने के लिए एक उपाय है।
लोग अपने फ्रिज का इस्तेमाल सालों से करते आ रहे हैं। मगर यह बात हर किसी को नहीं मालूम होगी कि अगर फ्रिज में एक छोटी कटोरी में नमक रख दिया जाए तो इससे काफी लाभ होता है। आइए आपको बताते हैं।
नमी को सोखता है नमक
बारिश के मौसम में जब फ्रिज को बार-बार खोला जाता है तो उसके अंदर नामी जमा हो जाती है। ज्यादा नमी होने की वजह से सब्जियां खराब हो जाती है और बैक्टीरिया भी बढ़ने लगते हैं। नमक में नमी को सोखने की शक्ति होती है इसलिए अगर फ्रिज में नमक की कटोरी रख दे तो अतिरिक्त नमी वह अपने अंदर सोख लेगा और फ्रिज सूखा और साफ बना रहेगा।
बदबू दूर करता है नमक
जब फ्रिज में तरह-तरह की सब्जियां फल आदि खाना खराब होने लगता है तो उसमें से एक गैस रिलीज होती है। यह गैस पूरे फ्रिज में फैल जाती है और अजीब सी बदबू पैदा करती है। ऐसी स्थिति में नमक मददगार साबित होता है क्योंकि यह नमी और गंध को अपने अंदर सोख लेता है। इससे फ्रिज के अंदर की बदबू खत्म हो जाती है और नमी कम होने के कारण फ्रिज के सिस्टम पर भी कम दबाव पड़ता है जिससे वह सुचारू रूप से काम करता है और उसकी लाइफ भी बढ़ जाती है।
Fridge में नमक कैसे रखें?
फ्रिज की बदबू और नमी दूर करने के लिए आप एक छोटी कटोरी या खुली डिब्बी में 100 से 150 ग्राम मोटा नमक भरकर फ्रिज में किसी कोने में रख सकते हैं। नमक नमी सोखने के बाद अपना असर खो देता है इसलिए इसे हर 15-20 दिन में बदलना जरूरी है। यदि आप नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो उसकी जगह बेकिंग सोडा भी लिया जा सकता है। बेकिंग सोडा को भी कटोरी में भरकर फ्रिज में रखने से बदबू कम होती है।
