क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपनी पत्नी के नाम से पोस्ट ऑफिस में करते हैं एक लाख की एफडी तो 24 महीने बाद मिलेंगे कितने रुपए

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को अलग-अलग सेविंग्स स्कीम पर जबरदस्त ब्याज देता रहता है। पोस्ट ऑफिस में साधारण बचत खाते के अलावा टीडी (एफडी), एमआईएस,…

n6765966681755102994928de38ff334e31f085171ec9bee21dd2c33cf4da86d34034a0fba6eb966fc546d1

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को अलग-अलग सेविंग्स स्कीम पर जबरदस्त ब्याज देता रहता है। पोस्ट ऑफिस में साधारण बचत खाते के अलावा टीडी (एफडी), एमआईएस, आरडी, किसान विकास पत्र जैसे कई तरह के खाते खुलवाए जा सकते हैं।

आज हम आपके पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल बैंकों की एफडी स्कीम की तरह होती है


आसान भाषा में कहें तो पोस्ट ऑफिस ने एफडी का नाम टीडी यानी टाइम डिपोजिट रखा हुआ है। पोस्ट ऑफिस की टीडी भी एफडी की तरह ही एक तय समय के बाद मैच्यॉर होती है और मैच्यॉरिटी पर ग्राहकों को फिक्स ब्याज के साथ पूरा पैसा वापस मिल जाता है।


भारत में आज एक बड़ा वर्ग है जो अपनी पत्नी के नाम से निवेश करता है। प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए लोग अपनी पत्नी को ही चुनते हैं जिस तरह लोग रजिस्ट्रेशन फीस और स्टांप ड्यूटी में छूट पाने के लिए अपनी पत्नी के नाम प्रॉपर्टी खरीदते हैं। इस तरह टैक्स बचाने के लिए लोग पत्नी के नाम अलग-अलग योजनाओं में निवेश करते हैं पोस्ट ऑफिस में 1 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी कराई जा सकती है।


पोस्ट ऑफिस में 1 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी कराई जा सकती है। पोस्ट ऑफिस में 1 साल की एफडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की एफडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की एफडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।


आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस अपने सभी ग्राहकों सामान्य नागरिक महिला वरिष्ठ नागरिकों को एफडी खातों का एक बराबर ब्याज देता है। अगर आप अपनी पत्नी के नाम से पोस्ट ऑफिस में 2 साल यानी 24 महीने की एचडी में ₹100000 जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपकी पत्नी के खाते में कुल 107185 रुपए आएंगे।

इसमें आपके द्वारा जमा किए गए 1,00,000 रुपये के साथ 7185 रुपये का फिक्स ब्याज भी शामिल है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस में पत्नी के नाम से एफडी कराने के लिए आपकी पत्नी का पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना जरूरी है।