क्या आप जानते हैं पोस्ट ऑफिस की इस बंपर स्कीम के बारे में, सिर्फ एक बार के निवेश में मिलेगा 10 लाख का फायदा

आज हर कोई अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसे को कहीं ना कहीं निवेश करना चाहता है। ऐसे में लोग सुरक्षित रिटर्न…

Pi7compressedn67917149617567182054765a1ed2b7c8cbe307c3de0c32de27554ee9ffeb6f31677f381476dabc3f0c4185

आज हर कोई अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसे को कहीं ना कहीं निवेश करना चाहता है। ऐसे में लोग सुरक्षित रिटर्न के बारे में भी चाहते हैं। पोस्ट ऑफिस की इन्वेस्टमेंट स्कीम्स काफी सुरक्षित मानी जाती है।

आज हम आपको पोस्ट ऑफिस के जबरदस्त स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक बार में ₹500000 का निवेश करने पर आपको 15 लाख रुपए मिलेंगे यानी 10 लाख रुपए का सीधा फायदा होगा वह भी बिना किसी रिस्क के
क्या है ये स्कीम?


यह स्कीम पोस्ट ऑफिस के टर्म डिपॉजिट स्कीम है जिसे साधारण भाषा में पोस्ट ऑफिस एफडी कहा जाता है। इसमें आप एक साथ रकम जमा कर सकते और हर साल उसे पर ब्याज मिलता रहेगा। इस स्कीम की सबसे बड़ी बात यह है कि एक सरकारी योजना है।

इसलिए इसमें पैसे डूबने का भी कोई खतरा नहीं रहता है फिलहाल पोस्ट ऑफिस 5 साल की टर्म डिपॉजिट पर 7.5% सालाना ब्याज दे रहा है, जो कई बैंकों से ज्यादा है।


कैसे बनेंगे 5 लाख से 15 लाख?
अगर आज आप इस स्कीम में एक साथ ₹500000 जमा करेंगे तो इस पर आपको सालाना 7.5% के हिसाब से ब्याज मिलेगा।


5 साल बाद आपका निवेश बढ़कर करीब 7,24,974 रुपये हो जाएगा लेकिन यहीं रुकना नहीं है इस पैसे को फिर से 5 साल के लिए उसी स्कीम में रीइनवेस्ट कर दीजिए और दूसरे 5 सालों में ये रकम और बढ़कर 10,51,175 रुपये तक पहुंच जाएगी।


अब इसे एक बार और तीसरी बार फिर से 5 साल के लिए जमा कर दें। इस बार यह रकम बढ़कर करीब 15,24,149 रुपये हो जाएगी यानी आपकी शुरुआत की हुई 5 लाख की रकम अब 15 साल में तीन गुना से ज्यादा हो गई है।


अगर आप इस बात पर गौर करें कि केवल एक पर ₹500000 जमा करने पर 15 साल तक उसे छुआ तक नहीं, न तो हर महीने कोई किस्त भरनी पड़ी और न ही मार्केट रिस्क लेने की जरूरत पड़ी फिर भी 15 साल बाद आपको 15 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न मिल रहा है। इसका मतलब हुआ कि आपने 10 लाख रुपये का सीधा फायदा कमाया।