क्या आप जानते हैं भारत की सबसे पांच महंगी डिग्रियों के बारे में, एक साल की फीस में खाली हो जाएगी जेब

भारत में शिक्षा को हमेशा से ही प्राथमिकता दी गई है। हर माता-पिता चाहते है कि उसके बच्चे बेहतरीन पढ़ाई करें और करियर की ऊंचाइयों…

Pi7compressedn6831091451759218041847b4f9e7d20a5643567373744e7a278279d92f302d9d2c2ca5fccb81aadc9b1654

भारत में शिक्षा को हमेशा से ही प्राथमिकता दी गई है। हर माता-पिता चाहते है कि उसके बच्चे बेहतरीन पढ़ाई करें और करियर की ऊंचाइयों तक पहुंचे लेकिन उच्च शिक्षा की बात की जाए तो भारत में कुछ डिग्रियां इतनी ज्यादा महंगी है कि उनकी फीस सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

यह डिग्री है ना सिर्फ छात्रों को बड़े अवसर देती हैं बल्कि उनके करियर को नई दिशा भी देती हैं आइए जानते हैं भारत की 5 सबसे महंगी डिग्रियों के बारे में।


एमबीबीएस (MBBS)
डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए MBBS भारत की सबसे महंगी डिग्रियों में से एक है। सरकारी कॉलेजों में इसकी फीस किफायती होती है। लेकिन प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में इसकी लागत काफी अधिक है। कई प्राइवेट संस्थानों में एमबीबीएस की कुल फीस 70 लाख से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक हो सकती है। यही वजह है कि इसे देश की टॉप महंगी डिग्रियों में गिना जाता है।


एमबीए (MBA)
बिजनेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए बा सबसे लोकप्रिय कोर्स माना जाता है। आईआईएम जैसे टॉप मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में इसकी फीस 20 लाख से 30 लाख रुपए है वहीं कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी में इसकी फीस और भी ज्यादा है। हालांकि एमबीए पूरी करने के बाद छात्रों को बड़े पैकेज वाली नौकरियां मिलती हैं, जिससे यह डिग्री निवेश की दृष्टि से फायदेमंद साबित होती है।


बीटेक इंजीनियरिंग (BTech Engineering)
इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारत में लाखों छात्र करते हैं लेकिन अगर आप टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बात करें तो उनकी फीस काफी ज्यादा है। कुछ प्रमुख प्राइवेट कॉलेज में बीटेक की कुल लागत 15 लाख से 25 लख रुपए तक है। खासकर कंप्यूटर साइंस और आईटी जैसे लोकप्रिय ब्रांच की डिग्री है सबसे महंगी है।


हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट (Hospitality & Hotel Management)
पर्यटन और होटल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और इसके साथ ही इस क्षेत्र में पढ़ाई करना भी महंगा होता जा रहा है। भारत के प्रसिद्ध संस्थान ऑन से होटल मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने पर 10 लाख से 20 लाख रुपए तक का खर्चा आता है। यह डिग्री उन छात्रों के लिए है जो लग्जरी होटल एयरलाइन या पर्यटन क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं।


डिजाइन और फैशन स्टडीज (Design & Fashion Studies)
फैशन और डिजाइनिंग का क्षेत्र युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) या अन्य प्राइवेट डिजाइन इंस्टीट्यूट्स से डिग्री हासिल करने पर 12 लाख से 25 लाख रुपये तक खर्च आ सकता है। इसमें फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन और प्रोडक्ट डिजाइन जैसे कोर्स शामिल हैं। इस डिग्री के बाद छात्रों को ग्लैमरस और क्रिएटिव करियर के अवसर मिलते हैं।