क्या आप जानते हैं दिल्ली के सबसे अच्छे सरकारी स्कूलों के बारे में? यहां पढ़ने के बाद संवर जाता है भविष्य

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और बच्चे को पढ़ाने के लिए बेहतरीन स्कूल की तलाश कर रहे हैं लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से…

n67480513517542131642620925707fe93b261e36cda05b632f869af33c981a3eef2307dcbce1f893aabbe2

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और बच्चे को पढ़ाने के लिए बेहतरीन स्कूल की तलाश कर रहे हैं लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से आप उसे प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ा पा रहे हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि दिल्ली में कई ऐसे सरकारी स्कूल है जो बच्चों को प्राइवेट स्कूल से भी ज्यादा अच्छी शिक्षा देते हैं।

अगर एक बार आपके बच्चे का एडमिशन इस स्कूल में हो गया तो आपके बच्चे का भविष्य भी उज्जवल हो जाएगा।


दिल्ली के इन सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूल से भी ज्यादा अच्छा है। आईए जानते हैं स्कूलों के बारे में।


आपको बता दे कि दिल्ली की इन सरकारी स्कूलों में फीस नहीं लगती है और अगर लगती भी है तो बेहद कम। इसीलिए इन स्कूलों में हर वर्ग के बच्चे पढ़ सकते हैं। क्योंकि माता-पिता को इन स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते।


ये हैं दिल्ली सबसे अच्छे सरकारी स्कूल

राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय वेस्ट विनोद नगर

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर-3 ओम नगर, गगन विहार मीठापुर एक्सटेंशन

कौटिल्य राजकीय सर्वोदल विद्यालय, हेमकुंड कॉलोनी, ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली

राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर-1 मोहन कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एरिया, बदरपुर नई दिल्ली

राजकीय विद्यालय, मयूर विहार फेज-III घरोली, दिल्ली

राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहीन बाग जसोला नई दिल्ली

शासकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, मदनपुर खादर, सरिता विहार नई दिल्ली

जानकी देवी सर्वोदय कन्या विद्यालय, मयूर विहार फेज-I, दिल्ली


स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, दिल्ली

सरकार स्कूल, रोहिणी सेक्टर 23, नई दिल्ली


राजकीय सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय, कुंवर सिंह नगर, कमरुद्दीन नगर, दिल्ली


राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 4 सरोजिनी नगर, नई दिल्ली


राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विकासपुरी, दिल्ली


राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 1 तिलक नगर, दिल्ली


राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पंडारा रोड, पंडारा पार्क, इंडिया गेट, नई दिल्ली


बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सबोली एक्सटेंशन, मंडोली दिल्ली