आज मॉक ड्रिल के दौरान ना घबराएं -ना फैलाएं अफवाह,प्रशासन ने कहा सब कुछ महज अभ्यास है

देहरादून में आज मॉक ड्रिल हो रही है और इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. आम लोगों से अपील की गई है कि…

mock drill

देहरादून में आज मॉक ड्रिल हो रही है और इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. आम लोगों से अपील की गई है कि कोई भी भ्रम ना फैलाएं और ना ही किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान दें. जिलाधिकारी सविन बंसल ने खुद जनता से कहा है कि ये सिर्फ एक अभ्यास है ताकि किसी भी आपदा या हमले की स्थिति में लोग तैयार रहें. उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान सभी लोग अपने घरों में ही रहें और बिना वजह बाहर ना निकलें.

अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता हुआ नजर आता है तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस चौकी को इसकी जानकारी दें. प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगा. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया है कि गृह मंत्रालय और शासन के निर्देशों पर जिले के सात अलग अलग इलाकों में ये मॉक ड्रिल की जा रही है.

ड्रिल के दौरान सायरन बजेगा और ये अभ्यास किया जाएगा कि अगर हवाई हमला हो जाए तो लोगों को किस तरह से बचाव करना चाहिए. कुछ जगहों पर बिजली की सप्लाई भी रोकी जा सकती है. साथ ही ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जाएगा.

प्रशासन ने कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ये सब आपकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है. सभी विभागों को पहले से सतर्क कर दिया गया है और हालात से निपटने के पूरे इंतजाम हैं. लोगों से अपील की गई है कि हालात को समझते हुए शांति बनाए रखें और अफवाहों से दूर रहें.