अल्मोड़ा:: बहुत बड़े खिलाड़ी हैं डीएम अंशुल सिंह, 50 गेंदों में ठोका शतक

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के डीएम अंशुल सिंह एक प्रशासक होने के साथ ही कुशल खिलाड़ी भी हैं, क्रिकेट में जितनी शानदार बल्लेबाजी वह करते हैं उससे…

Screenshot 2025 1109 143754



अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के डीएम अंशुल सिंह एक प्रशासक होने के साथ ही कुशल खिलाड़ी भी हैं, क्रिकेट में जितनी शानदार बल्लेबाजी वह करते हैं उससे इस खेल में उनकी कमांड साफ दिखती है।


राज्य स्थापना की रजत जयंती उत्सव के अवसर पर अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में क्रिकेट सदभावना मैच में उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरकर 50 गेंदों में ही 101 रन कूट‌ डाले।
स्टेडियम में क्रिकेट एवं फुटबॉल के सद्भावना मैच खेले गए।


अल्मोड़ा स्टेडियम बनाम डीएम इलेवन के बीच खेला गया क्रिकेट मैच देर शाम तक चला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम अल्मोड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया। पंकज रौतेला ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बड़ी पारी खेली।
जवाब में उतरी डीएम इलेवन की टीम ने 17.1 ओवर में ही मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज जिलाधिकारी अंशुल सिंह के 50 गेंदों में बनाए गए शानदान शतक (101) की बदौलत डीएम इलेवन ने मैच को जीत लिया। डीएम इलेवन की तरफ से अंकित बड़ौनी ने 41 तथा गोपाल बोरा ने 40 रन की शानदार पारी खेली।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि इस तरह के मैच का उद्देश्य प्रशासन और लोगों के बीच समन्वय तथा संवाद को बेहतर बनाना है। ऐसे आयोजनों से प्रशासन तथा लोगों के बीच विश्वास बढ़ता है तथा खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है, इसलिए सभी को खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाना चाहिए तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण में योगदान देना चाहिए।