अल्मोड़ा। लिट फेस्ट के पहले दिन मेंहदी की खुशबू और तालियों की गूंज ने पूरे कार्यक्रम को उत्सव में बदल दिया।
जहाँ साहित्य, संगीत और संस्कृति का संगम दिखा, वहीं इन कलाकारों की रचनात्मकता ने अल्मोड़ा की मिट्टी में नई चमक भर दी।लिट फेस्टिवल के पहले ही दिन माहौल में कला और रचनात्मकता का जादू बिखर गया। शुक्रवार को आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक उंगलियों से कल्पनाओं को हथेलियों पर उतार दिया।
दिव्या बिष्ट ने अपनी शानदार डिजाइन से सबका दिल जीतकर पहला स्थान हासिल किया,वहीं गीतांजलि रावत दूसरे और हीरा कनवाल तीसरे स्थान पर रहीं।
सौंदर्य और सादगी के मेल से भरी डिज़ाइनों ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।रिंकी भाकुनी और आनंदी भट्ट को उनके बेहतरीन प्रयासों के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान लिट फेस्ट की आयोजक वसुधा पंत और नगर निगम महापौर अजय वर्मा ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं। रीप की सहायक प्रबंधक इन्द्रा अधिकारी ने प्रतिभागियों का उत्सावर्धन किया।
