shishu-mandir

चर्चाओं में वन विभाग अल्मोड़ा, प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव भेजे गए देहरादून

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि अल्मोड़ा वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव को देहरादून भेजा गया है। बागेश्वर वन प्रभाग के प्रभा​गीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी को अल्मोड़ा वन प्रभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

new-modern
gyan-vigyan


अभी तक अल्मोड़ा में डीएफओ रहे महातिम यादव को कार्यालय पर देहरादून सम्बद्व किया गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan


अचानक आए इस आदेश से चर्चाओं का बाजार गर्म है और तरह तरह की चर्चाए हो रही है। बताया जा रहा है कि पिछले 3 साल में अल्मोड़ा वन प्रभाग में 13 हजार पेड़ो के कटान की अनुमति दी गयी थी।जबकि नाप भूमि में 6 हजार से ज्यादा पेड़ो के कटान की अनुमति दी गयी। केवल 3 साल में 19 हजार से ज्यादा पेड़ो के कटान का मामला सामने आने के बाद सीसीपीएफ पीके पात्रो की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी भी ​गठित की जा चुकी है। इस तबादले को भी इस प्रकरण के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।