जिला पंचायत के चुनाव: अल्मोड़ा में निर्दलीयों का दबदबा,15 सीटें जीती

अल्मोड़ा – जिला पंचायत की सभी 45 सीटों के परिणाम घोषित हो गये है। अब गुणा भाग जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए है। क्योंकि यह…

n6708257101751434559626929f252d7926ac49c7f120ff0d203ffcc2f7023befd21ffd025adb3e75eff874

अल्मोड़ा – जिला पंचायत की सभी 45 सीटों के परिणाम घोषित हो गये है। अब गुणा भाग जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए है। क्योंकि यह सभी 45 जिला पंचायत सदस्य ही जिला पंचायत चुनाव के मतदान में प्रतिभाग करेंगे।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार इन चुनावों में 16 सीटें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीती,14 सीटें भाजपा ने जीती और 15 सीटों पर निर्दलीयों का कब्जा रहा। अब तय है कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में निर्दलीयों की  निर्णायक भूमिका रहेगी, इसके बाद  बीजेपी कांग्रेस में विचार विमर्श का दौर शुरू हो गया है।


 यहां यह साफ कर देना है कि इन चुनावों में पार्टी सिम्बल का इस्तेमाल नहीं हुआ है ऐसे में अधिकृत प्रत्याशी के स्थान पर समर्थित प्रत्याशी शब्द का इस्तेमाल किया गया है। अभी भी कोई भी प्रत्याशी कहीं भी अपना समर्थन दे सकता है।

वहीं जिन सीटों पर समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई थी और सीट ओपन रखी थी वहां के विजयी प्रत्याशी को भी निर्दलीय  रूप में उल्लेखित किया है।

 परंतु जो स्थिति साफ हो रही है उसमें पूरे जिले में निर्दलीयों का दबदबा साफ दिख रहा है। कांग्रेस के अनुसार जागेश्वर,अल्मोड़ा और सोमेश्वर विधानसभाओं में उसने 10 सीटें जीती हैं। वहीं 6सीटें रानीखेत सांगठनिक हिस्से में है। वहीं बीजेपी ने 14 सीटें जीती हैं जबकि 15 निर्दलीयों के हिस्से में हैं। अल्मोड़ा जिलामुख्यालय से लगी गोलनाकरड़िया और खत्याड़ी जिला पंचायत भी भाजपा के कब्जे में आई है। जबकि बाल्टा में निर्दलीय ने चुनाव जीता है। ताकुला की सुनौली और छानी ल्वेसाल तथा हवालबाग की सकनियाकोट भाजपा ने जीती है। 

इधर बीजेपी जिला अध्यक्ष महेश नयाल ने बताया कि अल्मोड़ा में बीजेपी के 15 समर्थित प्रत्याशी जीते हैं , 5 वह प्रत्याशी जीते हैं जिन्हें घोषित नहीं किया जा सका और ओपन छोड़ी गई 2 सीटों पर बीजेपी से जुड़े प्रत्याशियों ने जीत हासिल की यहीं नहीं 1 यूकेडी प्रत्याशी भी बीजेपी के साथ है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भोज का कहना है कि 16 कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे हैं, ओपन छोड़ी गई कई सीटों पर कांग्रेस विचारधारा से जुड़े प्रत्याशी जीत कर आए हैं जबकि निर्दलीय कुछ प्रत्याशी भी कांग्रेस विचारधारा के हैं।