पीएमश्री राउमावि किच्छा में जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में योगिता प्रथम, आयुषी द्वितीय और नकुल ने पाया तीसरा स्थान

उधमसिंह नगर के जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन बुधवार को पीएमश्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा में किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य…

Screenshot 2025 1008 190452

उधमसिंह नगर के जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन बुधवार को पीएमश्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा में किया गया।


मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा तथा प्रधानाचार्य माधवेन्द्र कुमार सारस्वत द्वारा संयुक्त रूप से कार्यकम का शुभारम्भ मॉं सरस्वती के सम्मुख दीप जला कर किया । प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बैच अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।


इस मौके पर जनपद विज्ञान समन्वयक विनीता जगदीश चौधरी के दिशा निर्देशन में सम्पूर्ण प्रतियोगिता सम्पन्न हुई तथा उनके द्वारा ब्लॉक के मार्गदर्शक शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता के नियम व शर्तों की जानकारी प्रदान की ।
इस प्रतियोगिता में जनपद के 14 विद्यालयों के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न की गयी, पहले चरण में 10 अंक की लिखित परीक्षा व द्वितीय चरण में 90 अंक का प्रस्तुतीकरण किया जाता है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- कुमारी योगिता कश्यप (रामलाल सिंह विद्या मंदिर इ.का. जसपुर), द्वितीय स्थान- आयुषी जोशी सराफ पब्लिक स्कूल, खटीमा तृतीय स्थान- नकुल बोरा (गुरूकुल अकादमी, झनकट ने प्राप्त किया।

प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद पिथौरागढ़ में प्रतिभाग करेगा। मुख्य अतिथि द्वारा चयनित टीम को स्मृति चिन्ह सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
निर्णायक के रूप में सहायक प्रोफेसर पंतनगर विश्वविद्यालय,प्रधानाचार्य सेवानिवृत डॉ. गगन दीक्षित व डायट के प्रवक्ता भूपाल सिंह नेगी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस मौके पर निर्णायक के रूप में सहायक प्रोफेसर पंतनगर विश्वविद्यालय,गौरेन्द्र मधुकर चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य सेवानिवृत डॉ. गगन दीक्षित व डायट के प्रवक्ता भूपाल सिंह नेगी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर निर्मल कुमार नियोलिया, तजम्मुल हसन, सुरेश चन्द्र उप्रेती, मुकेश अग्रवाल, आमोद सक्सेना, आनन्द नाथ ओझा, फैज अहमद खान, सतनाम सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, भावना देवी, वैशाली जोशी, देवेन्द्र सिंह चौहान,जिला समन्वयक इंस्पायर प्रेम चंद, बदरूद्दीन अंसारी, हेमन्त पाण्डे, हेमा पाण्डे, मुकेश सिंह, चिदम्बर जोशी, जीवन चन्द्र पाठक, पूजा चौहान एवं सूर्य प्रकाश आदि उपस्थित थे।