अल्मोड़ा:: विकासखंड हवालबाग में ब्लाँक प्रमुख हिमानी कुंडू ने ग्रामोत्थान रीप के अंतर्गत संचालित रोजगार परक योजनाओं अति निर्धन, व्यक्तिगत उद्यमी को चेक वितरित किए।
इस अवसर पर कुल 31 जरूरतमंद परिवारों तथा 26 व्यक्तिगत उद्यमियों को चयनित कर 2675000.00 (छब्बीस लाख पचहत्तर हजार) की धनराशि वितरित की गई। इस सहयोग से प्रत्येक लाभार्थी को अपनी आजीविका को सुदृढ़ करने एवं आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में प्रगति करने में सहायता प्राप्त होगी।
कार्यक्रम से संबंधित समस्त सूचनाएँ भारत गैरोला आजीविका समन्वयक, ग्रामोत्थान हवालबाग द्वारा प्रस्तुत की गईं।
इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,भारत भूषण कुंडू, हरीश कनवाल, दीपक पांडे, खंड विकास अधिकारी एसएस दरियाल ,सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत प्रमेंद्र पांडे जी,सहायक प्रबंधक दीपक चंद्र रमोला ग्रामोत्थान रीप अल्मोड़ा, दलजीत सिंह बिष्ट आजीविका समन्वयक, रिंकी बिष्ट लेखाकार तथा सहकारिता के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
