Dimple Yadav : मौलाना के बयान के बाद अब डिंपल यादव का आया रिएक्शन, जाने क्या कहा उन्होंने

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।…

n6744076641753756645542f77a8261d5a4f4add436d438a29d5c47200fb34a10fbe24db8f700294871e2bb

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

उन पर महिला विरोधी टिप्पणी और सांप्रदायिकता को भड़काने का आरोप लगाया जा रहा है। सपा कार्यकर्ता की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है। मौलाना के बयान के बाद एनडीए सांसद भी डिंपल के समर्थन में आए जिस पर सपा सांसद ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना और सुना की एक महिला अधिकारी पर बीजेपी विवादित टिप्पणियों को लेकर भी इसी तरह खड़े होते तो अच्छा होता।


सत्तापक्ष के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर डिंपल ने कहा, ”अच्छा होता कि मणिपुर में घटना (जिसका वीडियो सोशल मीडिया में आया था) के खिलाफ खड़े होते तो अच्छा होता।

ऑपरेशन सिंदूर के समय बीजेपी के कई बड़े-बड़े नेताओं द्वारा सेना की अधिकारी (सोफिया कुरैशी) के खिलाफ किस तरह से बात की गई। अगर ये (सत्तापक्ष के सांसद) उनके साथ खड़े दिखाई देते तो अच्छा होता।”