प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिला डायट डीएलएड संगठन

देहरादून। 29 अगस्त 2021- उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षक भर्ती को शीघ्र पूर्ण करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में दिन-रात के धरने पर बैठे…

1efdc2eb33367a0ae7e95de8d156fe54

देहरादून। 29 अगस्त 2021- उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षक भर्ती को शीघ्र पूर्ण करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में दिन-रात के धरने पर बैठे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सभी विधायकों को ज्ञापन देने के बाद देर शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलाकात की।  

प्रशिक्षितों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती विगत 3 वर्षों से लंबित है, जिसका मुख्य कारण भर्ती संबंधी वादों का न्यायालय में प्रभावी पैरवी न होना है , इसलिए भर्ती को शीघ्र पूरी कराने हेतु भर्ती संबंधी समस्त वादों की पैरवी राज्य के महाधिवक्ता महोदय से करवाई जाए।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार भर्ती को शीघ्र पूर्ण कराने को लेकर प्रतिबद्ध है और अगली सुनवाई में इसकी पैरवी महाधिवक्ता करेंगे।
डायट डीएलएड संगठन की ओर से बताया गया कि एक ओर जहां डायट डीएलएड संघठन प्राथमिक शिक्षक भर्ती को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के लिए शिक्षा निदेशालय में विगत 24 दिनों से धरना प्रदर्शन, क्रमिक अनशन, दिन रात्रि धरना,कैंडल मार्च, सचिवालय कूच, विधानसभा कूच कर चुका है वहीं दूसरी ओर बीएड महासंघ प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पूर्ण करने की बजाय पद वृद्धि के साथ साथ उन जिलों मे विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहा है जिन जिलों के बारे में विभागीय अधिकारी यह बता चुके हैं कि इन जिलों मे पहले से ही शिक्षक सरप्लस चल रहे हैं और अगर विज्ञापन फिर से निकलता है तो फिर यह मुद्दा न्यायालयी प्रकरण के तहत आ जायेगा।