संत प्रेमानंद महाराज से अचानक मिलने पहुंच गए धीरेंद्र शास्त्री फिर गले लगा कर किया ऐसे स्वागत

वृंदावन के महान संत प्रेमानंद से मिलने मंगलवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी राधा केली कुंज पहुंचे। शास्त्री ने अपनी दिल्ली…

n6850486961760433023813803cfd857e2337a82f2afb61e9f02c929863c442fecd5481a3db8f23a81e0b03

वृंदावन के महान संत प्रेमानंद से मिलने मंगलवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी राधा केली कुंज पहुंचे। शास्त्री ने अपनी दिल्ली से वृंदावन तक निकलने वाली सनातन एकता पदयात्रा का आमंत्रण संत प्रेमानंद जी को भी दिया। जब संत प्रेमानंद महाराज ने कहा मैं बीमार हूं।

आपको बता दे की प्रेमानंद जी महाराज ने धीरेंद्र शास्त्री की इस बात को सुनकर कहा कि मैं बीमार हूं तो आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले आप कहीं बीमार नहीं है यह सब आपकी लीला है। महापुरुष लीला करते हैं यह सुनते ही संत प्रेमानंद हंस पड़े। मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्री राधा केली कुंज में पहुंचे। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को देखते संत प्रेमानंद भी अपने आसन से खड़े हो गए और उन्हें गले लगा लिया।

 संत प्रेमानंद जी बोले आप समाज को सनातन का दर्शन करवा रहे हैं। आप दीर्घायु हो और सनातन को मजबूत करें। करीब 15 मिनट की वार्ता के बाद आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संत प्रेमानंद को सनातन एकता यात्रा का निमंत्रण दिया। संत प्रेमानंद बोले यह भाव रूप में यात्रा में शामिल होंगे।