बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 89 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और सोमवार को उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। जैसे ही खबर सामने आई, पूरा देश दुख में डूब गया, लेकिन फगवाड़ा में तो माहौल बिल्कुल थम सा गया है। यही वह शहर है जहां धर्मेंद्र ने अपने बचपन की सबसे मीठी और सबसे मासूम यादें बिताई थीं। यहां की गलियां, यहां के लोग, यहां का स्कूल… सब से उनका रिश्ता आज भी ताजा है।
अमर उजाला में आई एक न्यूज रिपोर्ट भी फगवाड़ा की इन्हीं यादों को सामने लाती है, जिसे आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
