अल्मोड़ा, 14 जून 2021— शादी विवाह में जरूरत से अधिक तड़क भड़क और दिखावे की बड़ रही प्रवृत्ति के बीच अल्मोड़ा के आईएफएस अधिकारी (DFO Almora)महातिम यादव ने विवाह में सादगी अपनाने का बड़ा संदेश दिया है।
उन्होंने सोमवार 14 जून को अल्मोड़ा में डा. प्रियंका यादव के साथ कोर्ट मैरिज की। इस मौके पर उनके बड़े भाई मंगल यादव सहित कुछ गिने चुने मित्र रहे। यादव अल्मोड़ा वन प्रभाग में डीएफओ(DFO Almora) के पद पर कार्यरत हैं।
कोविड कर्फ्यू के दौरान सादगी से और कानूनी रूप से वैध विवाह कर उन्होंने यह संदेश देने का सफल प्रयास किया कि विवाह समारोह में जरूरत से अधिक दिखावे करने के बजाय सादगी से भी विवाह किया जा सकता है।
उनकी जीवन संगिनी डा. प्रियंका यादव जिला अस्पताल अल्मोड़ा में ईएमओ पद पर कार्यरत हैं। वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा अल्मोड़ा में कार्यरत अनेक अधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

