Devprayag: युवक के बयान से मचा हड़कंप अब अनिरुद्धाचार्य आए सामने बोले – धामों को कुछ लोग करना चाहते हैं बदनाम

सोशल मीडिया पर बद्रीनाथ धाम के पुजारी, तीर्थ पुरोहितों एवं महिलाओं पर एक युवक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद अब संत…

n6648535681747729920741d5e3aab7d04d34f2853a46e4252475c8bd4b571d267733dc4a73d8e230083838

सोशल मीडिया पर बद्रीनाथ धाम के पुजारी, तीर्थ पुरोहितों एवं महिलाओं पर एक युवक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद अब संत अनिरुद्धाचार्य महाराज को इसके लिए आगे आना पड़ा।


पौड़ी निवासी बताने वाले एक युवक ने अनिरुद्धाचार्य के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बदरीनाथ धाम के पुजारी, तीर्थ पुरोहितों व महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं।


युवक ने धाम के पुजारी, तीर्थ पुरोहितों के शराब पीकर परिसर में आने, पूजा पाठ करवाने संबंधित विवादित बातें वायरल होने के बाद देवप्रयाग निवासी बद्रीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित समाज में भारी आक्रोश दिखा रहे हैं।


श्री बदरीश पंडा पंचायत की ओर से जहां युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई, वहीं अनिरुद्धाचार्य से भी इस मामले में स्थिति साफ करने की मांग की गई थी जिस पर रविवार को अनिरुद्धाचार्य ने एक वीडियो जारी कर पंडा पंचायत को भेजा गया।


वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि उक्त युवक की ओर से कही गईं बातें स्वीकार करने योग्य नहीं हैं। एक व्यक्ति के शराबी होने से सारा समाज शराबी नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पवित्र स्थानों को बदनाम करना चाहते हैं।