बड़ी खबर- एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के सभी पाठ्यक्रमों में परीक्षा शुल्क जमा करने का अंतिम मौका

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय के परिसर तथा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले के समबद्ध…

2c2fb93df347d8712bd6f084597cfab7

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय के परिसर तथा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले के समबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक प्रथम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर सेमेस्टर के सभी पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत ऐसे छात्र जिनके द्वारा अभी तक सेमेस्टर परीक्षा आवेदन फॉर्म नहीं भरा गया था को अंतिम मौका देते हुए बड़ा निर्णय हुआ है।

विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हेतु आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क जमा न कर पाने वाले विद्यार्थियों को अंतिम मौका देते हुए एक बार पुनः ऑनलाइन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट- www.ssju.ac.in के माध्यम से खोल दिया गया है।

सूचना के अनुसार छात्र 23 जुलाई से 3 अगस्त 2021 के मध्य आनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन फॉर्म भर पाएंगे। बताते चलें कि अप्रैल-मई माह में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते लगे‌ लाकडाउन अनेक छात्र परीक्षा आवेदन फॉर्म नहीं भर पाए थे। कोरोना संक्रमण के चलते प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी आयोजित नहीं हो पाई थी जिस कारण विद्यार्थी प्रथम सेमेस्टर के परिणामों को लेकर भी चिंतित हैं।

विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की कल आयोजित बैठक के बाद विश्वविद्यालय की ओर से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षाफल घोषित करने की बात कही जा रही है। मूल्यांकन में 60% आंतरिक तथा शेष 40% पिछली परीक्षा के अंक शामिल होंगे।