अल्मोड़ा:: उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार जोशी व सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने मांग की है कि चुनाव के सफल संचालन के लिए रात्रि विश्राम के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर दस जोड़ी विस्तर गद्दा कंबल तकिया चादर व दरी अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
ताकि पीठासीन अधिकारियों सहित मतदान कार्मिकों व सुरक्षा कार्मिकों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में तीन चुनाव पेटी व मतदान सामग्री सहित दूरस्थ मतदान केंद्र पर पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। हर मतदान कार्मिकों द्वारा ऐसी परिस्थिति में अपना बिस्तर भी नहीं ढोया जा सकता है।
पंचायत चुनाव व लोकसभा विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगना नई बात नहीं है लेकिन मतदान केन्द्र पर संसाधन भी उपलब्ध होने चाहिए ऐसे विद्यालय को मतदान केंद्र नहीं बनाया जाना चाहिए जहां बच्चे अध्ययनरत न हो तथा विद्यालय के दरवाजे खुलते ही न हो वहां गंदगी का साम्राज्य हो जाता है। मतदान स्थल पर चुनाव से पूर्व सफाई व्यवस्था भी अनिवार्य की जानी चाहिए।
पानी बिजली व सामान्य दरों में भोजन व्यवस्था भी होनी चाहिए। राजकीय सेवा में महिला कार्मिकों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत सड़क के नज़दीक बूथों पर पीठासीन अधिकारी से लेकर सुरक्षा कर्मी तक सभी महिलाओं की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए ताकि अव्यवस्था न हो और उन्हें रात्रि विश्राम में भी परेशानी न हो।
धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि बदलते समय के अनुसार सभी संगठनों से इस सम्बन्ध में सुझाव भी प्राप्त करने चाहिए और मतदान प्रक्रिया में भी तमाम विसंगति के निराकरण की आवश्यकता है। चुनाव ड्यूटी व चुनाव प्रक्रिया को भी आसान बनाने की आवश्यकता है ताकि सभी रूचि पूर्वक इस महत्वपूर्ण कार्य को सफलता पूर्वक कर सके। गंभीर बीमार, दिव्यांग कार्मिकों का पूर्ण में ही परीक्षण किया जाना चाहिए न कि चुनाव की तिथियों से एक सप्ताह पूर्व।
जिन केन्द्र पर पुलिस बल व कार्मिकों के रूकने की व्यवस्था हो वहां भी व्यवस्था कार्मिकों की तैनाती जरूरी है। धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि विकास खंड स्तर पर रहने के संसाधनों की भारी कमी है प्रत्येक विकासखण्ड में 150-200 लोगों के आवासीय व्यवस्था के दृष्टिगत सामुदायिक भवन शौचालय व जल विद्युत से परिपूर्ण व्यवस्था देनी चाहिए ताकि आजादी के सात दशक बाद भी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रदेश सरकार को भी आवश्यक बैठक कर पत्र प्रेषित किए जायेंगे। डॉ मनोज कुमार जोशी अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित कर बैठक आयोजित कर विधिवत प्रस्ताव भेजा जाएगा। सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
