पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में नारेबाजी के साथ चिलियानौला से वलना तक निकाली पैदल न्याय यात्रा
रानीखेत। अंकिता भंडारी को न्याय दो की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी पूर्व अध्यक्ष एवं सीडब्लूसी सदस्य करन माहरा के नेतृत्व में रानीखेत विधानसभा क्षेत्रांर्तगत चिलियानौला से वलना तक नारेबाजी के साथ पैदल न्याय यात्रा निकाली।
इस दौरान प्रदर्शनकारी अंकिता को न्याय दो, सीबीआई जांच कराओ की माँग कर रहे थे।
विधानसभा क्षेत्र रानीखेत के चिलियानौला से मंगलवार को शुरू हुई न्याय यात्रा नारेबाजी व नुक्कड़ सभाओ के साथ चिलियानौला बाज़ार, हैड़ाखान मंदिर, बधाण, तल्ली बधाण, सोखोला का भ्रमण करते हुए वलना पहुंची।
इस दौरान जनता को संबोधित करते पीसीसी पूर्व अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या केवल एक जघन्य अपराध नहीं, बल्कि उत्तराखंड की बेटियों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक गहरा धब्बा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार तथाकथित वीवीआईपी को बचाने के लिए आज तक सच्चाई सामने आने नहीं दे रही है, वही अंकिता को न्याय देने की मांग को लेकर प्रदेशभर में जनआंदोलन चल रहा है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा अगर भाजपा सरकार निर्दोष है, तो वह निष्पक्ष सीबीआई जांच से क्यों डर रही है?
उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने और इसमें शामिल कथित वीआईपी का खुलासा करने की मांग करते कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक कांग्रेस और उत्तराखंड की जनता चैन से नहीं बैठेगी।यह आंदोलन सड़क से सदन तक और गांव से राजधानी तक जारी रहेगा।
इस मौके पर नपा अध्यक्ष अरुण रावत, जिलाध्यक्ष दीपक किरौला, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, चिलियानौला अध्यक्ष कमलेश बोरा, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पंत, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम अधिकारी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अतुल जोशी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, ग्राम प्रधान बीना बोरा, ग्राम प्रधान प्रीति पंत, टाना प्रधान हेम माहरा, प्रधान नवीन प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
