दिल्ली की छात्रा ने उजागर किया स्वामी चैतन्यानंद का डर्टी गेम, आई लव यू बेबी तुम आज सुंदर लग रही हो, जैसे मैसेज के पीछे की पूरी सच्चाई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर गंभीर आरोप लगे हैं। 17 छात्राओं ने इस स्वयंभू बाबा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।…

n6826036531758867165645f7ee750c31e41e98af446d24fae2903219ca16dfedd7f7ca2028055815c43593

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर गंभीर आरोप लगे हैं। 17 छात्राओं ने इस स्वयंभू बाबा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा घटनाक्रम दिल्ली स्थित श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान से जुड़ा है। आरोप है कि छात्राओं को रात के समय बाबा के क्वार्टर में जाने के लिए मजबूर किया गया और कुछ को अपना नाम बदलने तक कहा गया।

एक छात्रा ने बताया कि अक्टूबर 2024 में संस्थान में दाखिला लेने के बाद उसे एक फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया गया। इसके बाद स्वामी चैतन्यानंद ने उसे निजी मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज भेजने शुरू किए। इस दौरान उसने उसके घुंघराले बालों की तारीफ और ‘बेबी आई लव यू’ जैसे संदेश भी भेजे।

छात्रा ने बताया कि दिसंबर 2024 में छात्रावास की सीढ़ियों से गिरने के बाद जब उसका हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ तो एक्स-रे रिपोर्ट भेजने के बहाने स्वामी ने उससे संपर्क किया और तब से आपत्तिजनक संदेश भेजना शुरू कर दिए। जब उसने जवाब नहीं दिया तो उसे नोटिस भी जारी किया गया। मार्च 2025 में कुछ लड़कियों को बीएमडब्ल्यू कार की पूजा के बहाने बुलाया गया और उसी दौरान स्वामी ने देर रात मिलने के लिए संदेश भेजे। आरोप है कि संस्थान की स्टाफ सदस्य श्वेता, भावना और काजल ने छात्रा का फोन जबरदस्ती साफ किया और माफीनामा लिखवाया।

होली के दिन सभी लड़कियों को लाइन में खड़ा किया गया और स्वामी सबसे पहले उनके साथ होली खेलना चाहते थे। उत्सव के बाद स्वामी ने लड़की को अपने ऑफिस बुलाकर वीडियो बनाने और आपत्तिजनक बातें करने का आरोप है। जून 2025 में ऋषिकेश दौरे के दौरान भी छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं। जिसने विरोध किया उसे परीक्षा में बैठने से रोका गया, उसके नंबर काटे गए और माता-पिता से संपर्क रोक दिया गया। FIR में एक छात्रा को उसके भाई के अपहरण की धमकी देने का भी आरोप है।

पुलिस ने बाबा को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं और देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। पुलिस ने संस्थान के बेसमेंट में एक वॉल्वो कार भी बरामद की है जिस पर फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट लगी थी जिसे बाबा इस्तेमाल करते थे। स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ 25 अगस्त को दो मामले दर्ज किए गए, एक यौन उत्पीड़न का और दूसरा फर्जी नंबर प्लेट का। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 79 और 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है और सभी सुरागों को जोड़कर जांच जारी है।