दिल्ली के स्कूलों को चौथे दिन मिली बम धमाके की धमकी, अभिभावकों में बढ़ी बेचैनी

दिल्ली के कई स्कूलों को आज सुबह एक ऐसा मेल मिला जिसने बच्चों से लेकर स्कूल स्टाफ तक सबको हिला कर रख दिया। बात इतनी…

n673029231175281965550673a8906a0b1aeafd8da43fcf83d5ab6f3d04d47f7bec810737fcb6a1eabc2cff

दिल्ली के कई स्कूलों को आज सुबह एक ऐसा मेल मिला जिसने बच्चों से लेकर स्कूल स्टाफ तक सबको हिला कर रख दिया। बात इतनी डरावनी थी कि किसी को समझ ही नहीं आया कि क्या करें। मेल भेजने वाले ने खुद को परेशान बताया और लिखा कि उसने कुछ स्कूलों में ब्लैक बैग में बम रखे हैं। उसने साफ कहा कि अब कोई नहीं बचेगा। बच्चों के मां बाप जब स्कूल पहुंचेंगे तो उन्हें अपने बच्चों की हालत देख कर होश उड़ जाएंगे। उसने खुद को लेकर भी बहुत भयानक बातें लिखी। कहा कि उसे कभी किसी ने समझा ही नहीं। कभी किसी ने उसकी मदद नहीं की। अब वो खुद को खत्म कर लेगा।

जैसे ही मेल स्कूलों की इनबॉक्स में पहुंचा। वैसे ही अफरा तफरी मच गई। किसी ने पुलिस को खबर दी। किसी ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। देखते ही देखते दिल्ली पुलिस की टीम एक्शन में आ गई। जांच के लिए बम स्क्वॉड की टीमें भी स्कूलों में पहुंचीं। अब तक की जांच में किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है लेकिन डर का माहौल बना हुआ है। बच्चों को जल्दी छुट्टी देकर घर भेज दिया गया।

पिछले कुछ दिनों में ये पहला मामला नहीं है। बीते तीन दिनों में दिल्ली के अलग अलग इलाकों में कई स्कूलों को इसी तरह के मेल मिल चुके हैं। सोमवार को भी कुछ स्कूलों में बम की धमकी दी गई थी। चाणक्यपुरी और द्वारका इलाके के स्कूल भी इसमें शामिल थे। उस वक्त भी पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया था। तलाशी हुई थी लेकिन कुछ नहीं मिला था।

आज जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल है। हौज खास का मदर्स इंटरनेशनल स्कूल है। पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल है। लोधी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय है और द्वारका का सेंट थॉमस स्कूल है। खास बात ये है कि इससे पहले भी सरदार पटेल स्कूल को मेल मिला था। जिसके बाद उसे एक दिन के लिए बंद कर दिया गया था।

पुलिस का कहना है कि हर बार मेल का पैटर्न एक जैसा रहता है। मेल भेजने वाला अपनी तकलीफों के बारे में लंबी चौड़ी बातें करता है। खुद को असहाय बताता है और फिर धमकी दे देता है कि अब सब खत्म कर देगा। जांच में पहले भी कई बार सामने आया है कि ये मेल स्कूल के ही कुछ स्टूडेंट्स ने शरारत में भेजे थे। आज फिर से जांच शुरू हो गई है। लेकिन डर का असर पूरे शहर में साफ दिख रहा है। खासकर बच्चों के माता पिता बहुत परेशान हैं।