यहां देखें वीडियो

भिकियासैंण सहयोगी |दिल्ली के संगीत नाटय अकादमी मेघदूत थियेटर में नवजीवन सोसाइटी इण्डा-भिकियासैंण व संगीत नाटय अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में कुमाऊनी शगुन आखर (शकुनाखर)मंगलगीत गायन विधा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी है|
दिल्ली में 8 व 9 जनवरी को कुमाऊ में शुभ कार्यों कर्णवेद,जनेऊ संस्कार,गणेश पूजा,शादी व अन्य मांगलिक कार्यों के मौके पर शगुन आखर(शकुनाखर) अर्थात मंगलगीत गायन का प्रचलन है|महिलाओं द्वारा विशेष लय में गाया जाने वाला शगुन आखर का अपना महत्व है|

