Delhi Blast Update: लाल किला धमाके से पहले ज्योतिषी की भविष्यवाणी आई सामने, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज धमाका हुआ। इस धमाके में अब तक दस लोगों की मौत और पच्चीस से ज्यादा…

n688725783176294399613780e23d55c630cb5c33351f8e9dcc98611cf7033c710659c4d87191f4b367487c

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज धमाका हुआ। इस धमाके में अब तक दस लोगों की मौत और पच्चीस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर कई वाहन और आस पास की दुकानों को भारी नुकसान हुआ। मौके पर पुलिस और विस्फोटक निरोधक दस्ते ने पूरा इलाका घेर लिया और जांच शुरू कर दी।

सोशल मीडिया पर अचानक ज्योतिषी प्रशांत किनी का पुराना पोस्ट वायरल हो गया। किनी ने महीने पहले पहलगाम-2 नाम से नवंबर दिसंबर 2025 में किसी बड़ी घटना की चेतावनी दी थी। धमाके के बाद लोग उस पोस्ट को घटना से जोड़ने लगे। किनी ने खुद धमाके के बाद कहा कि यह आतंकी हमला है। उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट स्थल से शरीर के अवशेष दूर तक बिखरे मिले। किनी ने कहा कि यह ऑपरेशन सिंदूर-2 की शुरुआत हो सकती है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि विस्फोट में प्रयोग होने वाली हुंडई आई20 कार पुलवामा के उमर नबी के नाम पर खरीदी गई थी। उमर नबी फिलहाल फरीदाबाद में रह रहा था। जांच में यह भी पता चला कि कार के दस्तावेज फर्जी थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में यूएपीए और विस्फोटक पदार्थों से जुड़े कानूनों के साथ साथ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि कहीं यह किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा हुआ। जांच में फरीदाबाद और जम्मू कश्मीर के तारों की पड़ताल की जा रही है। सोशल मीडिया पर #Pahalgam2 #OperationSindoor2 और #RedFortBlast जैसे हैशटैग तेजी से चल रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल किनी के दावों पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी है।