Dehradun- यूथ रॉक फाउंडेशन का आउटरीच कैंपेन हुआ लॉन्च

यूथ रॉक फाउंडेशन का आउटरीच कैंपेन लॉन्च हो गया है। फाउंडेशन के अनुसार यह कैंपेन उत्तराखण्ड के सभी 95 विकासखण्डों में चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत…

यूथ रॉक फाउंडेशन का आउटरीच कैंपेन लॉन्च हो गया है। फाउंडेशन के अनुसार यह कैंपेन उत्तराखण्ड के सभी 95 विकासखण्डों में चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत महिला सशक्तिकरण,महिला कौशल विकास एवं महिला स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा।


विगत दिवस यानि 4 दिसंबर को विधिवत रूप से यूथ रॉक फाउंडेशन ने देहरादून के क्लेमेंटटाउन स्थित कार्यालय से राज्यव्यापी आउटरीच कैंपेन शुरू किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए यूथ रॉक फाउंडेशन की संचालिका डॉ दिव्या नेगी घई ने कहा कि आउटरीच कैंपेन 3 फेज में चलाया जाएगा।

डॉ दिव्या ने बताया कि सबसे पहले देहरादून के सभी विकासखण्डों में बेरोजगारा महिलाओं को चिंहित कर उनके लिए स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चलाया जाएगा। कहा कि एक्सपर्ट भी स्किल डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से बताएगें, साथ ही महिलाओं की कार्यशैली और ​हुनर को निखारने के लिए समय—समय पर वर्कशॉप, सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे।


डॉ दिव्या नेगी घई ने बताया कि दूसरे और तीसरे फेज में गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मंडल के सभी ब्लॉकों को के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में जाकर ​महिलाओं से मिलकर उनके लिए कौशल विकास का कार्यक्रम चलाएंगे। कहा कि महिलाओं की रूचियों के अनुसार एक्सपर्ट से मिलाकर उनके कौशल को और निखारने का प्रयास करते हुए सभी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा।


इस कार्यक्रम में यूथ रॉक फाउंडेशन के संस्थापक सहयोगी अमन घई,सदस्य रजनी, नंदिनी मोदी, अनुपम ठकराल, समीक्षा नारायण, अंकित गैरोला,मनस्वी सिंह, स्तुति प्रिया, सौरभ शर्मा एवं पर्व गोयल आदि लोग मौजूद रहे।