सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा आज सचिवालय एटीएम चौक से राजपुर रोड होते हुए क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया।
क्रॉस कंट्री रेस को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन सुनील सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया पुरुष वर्ग में संदीप चौहान, शोबन सिंह, राजेंद्र प्रसाद जोशी ,ललित चंद जोशी , आइएस चौहान, रूप चन्द्र गुप्ता एवं महिला वर्ग में प्रमिला टम्टा, मोनिका ,मीना, रावत, गोदावरी रावत एवं रीता कौल प्रथम स्थान पर रही।
कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष ललित चन्द्र जोशी ने बताया कि यह आयोजन वर्ष में दो बार होता है।
इस प्रकार के आयोजन से सचिवालय परिवार की आधिकारी एवं कर्मचारियों को वास्तविक दौड़ के माध्यम से स्वस्थ रखने का प्रयास किया जाता है ।
इस अवसर पर क्लब की महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, सलाहकार रीता कौल ,कोषाध्यक्ष दिनेश घींगा ,संयुक्त सचिव भुवन चंद जोशी, लेखा परीक्षक प्रमिला टम्टा, गोदावरी रावत, गजपाल सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह सहित अनेक खिलाड़ी एवं सदस्य उपस्थित थे।
