देहरादून में नौकरी का झांसा देकर बहनों का शोषण, 11 आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया

देहरादून हल्द्वानी की दो बहनों ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन पर आरोप है कि नौकरी…

IMG 20250831 161728

देहरादून हल्द्वानी की दो बहनों ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन पर आरोप है कि नौकरी का झांसा देकर उन्हें बंधक बनाया गया मानसिक उत्पीड़न किया गया और 38500 रुपए की ठगी की गई पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

पीड़िता ने बताया कि उसकी छोटी बहन 15 जुलाई को देहरादून नौकरी के लिए आई थी लेकिन वहां कंपनी के कर्मचारियों ने उसे बंदी बना लिया और अलग अलग लालच देकर पैसे ले लिए उसके बाद उसे बिलिंग के काम के नाम पर बुलाया गया और 20000 रुपए महीना देने का झांसा देकर कंपनी में बुलाया गया जहां कंपनी की दो महिला कर्मचारियों ने उसे अपने रूम में रखा और क्लास में भेजकर मानसिक दबाव बनाया गया उसे लोन निकालने और अनजान लोगों से संबंध बनाने पर भी मजबूर किया गया बड़ी बहन ने जब अपनी बहन से संपर्क किया तो पता चला कि वह पूरी तरह फंस चुकी है जिसके बाद परिवार ने उसे बचाने की कोशिश की

पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि कंपनी के कुल 18 कमरे थे और 15 में जैमर लगे हुए थे लेकिन कुछ कमरे जैमर रहित थे जिसमें छोटी बहन की परीक्षा दी गई और वही कमरा चोरी का माध्यम बना खालिद और उसकी बहनें इस मामले में शामिल थे फिलहाल 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।