Dehradun News: देहरादून में एलपीजी गैस हुई लीक, हो गया धमाका, परिवार के पांच सदस्य झुलसे

देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में एलपीजी गैस के लीक हो जाने के कारण जोरदार धमाका हो गया। धमाके के कारण परिवार के पांच सदस्य…

n674274445175360459219608f2c95db958a13ce63189919824f7b08e137d5d66cbcebc55c408d710037e64

देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में एलपीजी गैस के लीक हो जाने के कारण जोरदार धमाका हो गया। धमाके के कारण परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा।

रविवार सुबह कंट्रोल रूम के माध्यम से पटेल नगर कोतवाली पुलिस को यह सूचना मिली की महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी पूर्वी पटेलनगर में ब्लास्ट हुआ है। पटेल नगर कोतवाली के प्रभारी का कहना है कि वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।


धमाके से झुलसे पांच सदस्यों विजय साहू पुत्र अशरफी लाल निवासी ग्राम असहीपुर थाना व जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश हाल टपरी थाना पटेलनगर देहरादून, सुनीता पत्नी विजय साहू, अमर, सनी व अनामिका को एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फोरेंसिक टीम व बीडीएस टीम ने जांच की तो पता चला कि एक छोटे से कमरे में घायल विजय साहू अपने बच्चों सहित रहता था।


बताया जा रहा है कि रात के समय कमरे की खिड़की दरवाजे पूरी तरह बंद थे। उसी कमरे में खाने के गैस सिलेंडर का चूल्हा भी लगा हुआ था, जिसमें से रात्रि से ही धीरे-धीरे गैस लीक हो रही थी और सुबह 6:45 के आसपास बिजली के स्विच में नंगी तार में हल्की से स्पार्किंग होने पर कमरे में आग लग गई और धमाका हो गया।


जिस कारण परिवारजन झुलस गए और एक दीवार का हिस्सा व दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। फोरेंसिक जांच में घटना का कारण एलपीजी गैस रिसाव व घायलों की चोट का कारण एलपीजी गैस धमाका आया है।